radhe krishna shayari good morning
radha krishna shayari collection
जय श्री कृष्णा…. 🙏🙏
*तेरी यादो ने पागल बना रखा है श्याम*
*कहीं मर न जाऊं ये सोचा है श्याम*
*जलाने से पहले दिल निकाल लेना*
*कहीं वो जल न जाये उसमे तुम्हें छुपा रखा है श्याम*
🌸🌸🌸🌸🙏🙏🙏
🙇♂🙇♂🙇♂🙇♂🙇♂
साँवरे 💞🌹
जानते हो फिर भी अंजान बनते हों इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों❤……
🙏💕राधे राधे 🙏 🙏💞जय श्री राधे कृष्ण
🌿प्यारे माधव🌿🌿
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
🙏कौन सी “यादें”🙏
Kaun सी “बातें”🙏
🙏 कौन सा “राज़” हो “आप”🙏
मेरी “साँस” मेरी “सोच” “हो aap”🙏
🙏 “आँखों” के पास नहीं ना सही🙏
🙏मगर “दिल” के बहुत पास”हो आप 🙏
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏
radha krishna shayari and quotes
जय श्री कृष्णा……. 🙏
कारे नैनों ने ऐसा ज़ुलम किया,
मने सुध विसराई रे,
मीठी सी मुश्कान है तोरी श्याम मन को भए रे,
कारे नैनों ने ऐसा ज़ुलम किया……….
प्यार इज्जत बन बड़ी सलोनी कुर्बान जाऊ रे,
नजर मिले तो नजरे हटे न मैं चैन गावउ रे,
गुंगरारी लटो ने सिदम किया मने सुध विसराई रे,
ऐसा सूंदर रूप के चंदा लजाये देख कर
देख्नने वाला दिल हारा भरमाये देख कर,
मतवारी अदाओ ने सितम किया मने सुध विसराई रे,
गजरा सोहे तन पे श्याम की शता निराली है,
चोखानी ये सावल छवि लोबाहने वाली है,
दर्शन से राम भी धन्य हुआ मने सुध विसराई रे,
मीठी सी मुश्कान है तोरी श्याम मन को भए रे,
कारे नैनों ने ऐसा ज़ुलम किया……….
🌹🙏राधे राधे🌹🙏🌹
radhe and krishna hindi shayari
🌸🌸🙏🌸🌸🌸
हटा दो ,ये घूँघट की दीवार , इक पल भी गुजरता नही , तुजे बिना देखे मेरे यार ।🌹💞🌹💞
कुछ तो जज़्बातों को समझों , इतना भी मत इठलाओ ,सामने मेरे आओ , मेरे बेखबर यार ।💞🌹💞🌹
समय की धारा ,गुजर जायेगी , यूँ रुठने मनाने मे ।
साँसों की माला , बिखरी तुम्हे गवांने मे ।🌹💞🌹💞
छाया बसन्त , मन मन्दिर मेरे ।
गुज़ारा नही , अब बिन तेरे ।
सुना है , आँखों मे तेरी , प्रेम समन्दर बसते हैं ।
फिर भी हम, एक बून्द , पानी को तरसते हैं ।💞🌹💞🌹
मिटा दो , जन्मों जन्मों की प्यास , साँवरी ।
प्रेम उत्सव मे बीत जाये , जीवन डगर बाँवरी।🌹💞🌹💞
कान्हा💞🌹💞🌹
राधे राधे जी
“जय श्री कृष्णा”
🙏🙏🌸🙏🙏🙏
हे श्याम सूंदर…अंत समय जब आये मेरा , साँसों में तेरा नाम
हो।
छवि हो आँखों में तेरी, मन तेरे चरणों के पास
हो।।
जीवन भर तो निभाया है, बस इतनी और
निभा देना।
क्षमा कर सब पाप मेरे, तू अपने धाम बुला लेना।
जय जय राधा रमण हरि बोल….:-
🙏 Jai Shri Radhe Krishna 🙏
जय श्री कृष्णा……. 🙏
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
सांवरे का इस दिल पर कब्जा हो गया,
महंगा था जो सौदा वो सस्ता हो गया,
आता है जो भी राधा रानी के दरबार मे,
उसका बांकेबिहारी से मिलना पक्का हो गया।।
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
श्री कृष्ण…………. 🙏
radhe krishna bhakti shayari
मेरे श्याम प्यारे…… 🙏
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
एक न एक दिन मिल जाने का वादा करो ..
मौत से पहले मेरी जिन्दगी सजाने का वादा करो…
बहुत ही तंन्हा हुं तेरे बगैर ,
कभी तो गले से लगाने का वादा करो …।।
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री कृष्णा जी …
राधे राधे जी ..
हे गोविन्द ….🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
कर सितम कितने भी मुझ पर …
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी …।
ख्वाहिशे तो अधुरी है बहुत सी …
मगर आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी …
🙏🙏🙏🌸🙏🙏
जय श्री कृष्णा जी …🙏
हे कान्हा…..🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
बेइंतहा खूबसूरत है तेरी ये छवि,
एक तो तेरे नैना विशाल ….
उस पर होठ कमल है लाल,
सिर पर तेरे मुकट विशाल !
अब तू ही बता …….
इतनी भोली सुरतिया देख के
क्या होगा मेरे दिल का हाल।
मेरे प्यारे……….
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री कृष्णा🙏🏻🙏🏻
जय श्री श्याम…… 🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
कोशिश की हमने भी कई 💕💕
शरण पाने को तेरे चरणो मैं 💦💦
कोशिश को कामयाब बना देना तू ओ कान्हा 🍀🍀
चरणो में अपने शरण दे देना कान्हा 🍁🍁🍁
🌟जय श्री कृष्णा🌟
मेरे कान्हा
🥀🥀🥀
आते ही तेरे दर पे सांसे
महक जाती है
🥀
🥀
मिलती है मोहोब्बत इतनी की
आंखे भर आती है ।।।
🥀🥀🥀जय श्री राधे🥀🥀🥀
radha krishna shayari star bharat
… हे सांवरे……..🙏
बहुत संभाल के लिखना पड़ता है अपने जज्बातों को…..
वरना सवाल स्याही पर नहीं गहराई पर उठता है….
मेरे सांवरे…….🙏
🌺 जय श्री राधे🌺🌺
कृष्णा……… 🙏
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
श्रृंगार तुम्हारा किया है मैंने,
तुम्हारे नाम को सजा लिया है मैंने..
तुम्हे अपना मान बना लिया है मैंने..
तुम्हे जन्मों-जन्मों तक तुम्हारे साथ-साथ चलने का वादा किया मैंने..
श्रृंगार तुम्हारा किया है मैंने..
जीवन तुम्हारी साँसों से जोड़ दिया है मैंने..
मैं तुम हो गयी हूँ…जब से श्रृंगार तुम्हारा किया है मैंने….!
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री श्याम…… 🙏
मेरे कृष्ण…………🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
ले चल अपने साथ
ये दुनिया ना मेरी है
जिस्म तो बना मिटटी का
और रूह तेरी है
तेरे बिन कोई ज़िन्दगी नही
हर साँस अधूरी है
अब तो आजा मेरे प्यारे
तेरा मिलना जरूरी है
तू मुझसे तो दूर नही है
मेरी ही मगरूरी है
मेरी मेरी मिटा दे श्याम
फिर तेरी ही तेरी है
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री कृष्णा जी…….🙏
मेरे सांवरिया……🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
साँसों में मेरी अपनी नजदीकियों का इत्र घोल दो ….साँवरे
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ, तुम भी कभी कुछ बोल दो…साँवरे !!!!
🌹🌹 राधे राधे 🌹🌹
radhe krishna ki pyar bhari shayari
जय श्री कृष्णा….. 🙏
अरे मेरे साबंरे ये कैसी ख्वाहिश है मेरी
तुझे देखने कि मिटती ही नही और अगर
तू सामने हो तो *नजर *हटती ही नही……
श्री कृष्ण……… 🙏
मेरे सांवरे 💞🌹
आँखों क़ी नजर से नहीं, हम दिल की नजर से तुम्हें प्यार करते है
आप दिखे न दिखे, फिर भी हम आपका दीदार करते है..
जन्म जन्म का साथ हो तुम ऐसा बन्धन बन जाओ
मैं बन जाऊ प्यार भरा दिल , तुम ❤की धडकन बन जाओ
🙏बोलो राधे राधे 🙏
हे श्याम सूंदर…..🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
कण कण सी भक्ति मेरी समँदर सा तेरा प्यार है,
बूँद बूँद मैं माँगू तू भर देता भंडार हैं.
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री श्याम….. 🙏
radhe krishna ki prem bhari shayari
जय श्री कृष्णा……. 🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
मुझे चाहिये बस सहारा तुम्हारा,
कि नैनो में मोहन नजारा तुम्हारा।।
मोहब्बत में तेरी हुआ मैं दीवाना,
रहे प्यार कायम हमारा तुम्हारा।।
तेरे साथ जोड़ी है जीवन की राहें,
न छूटे कभी साथ मोहन तुम्हारा।।
मैं तेरा ही हूँ और तेरा रहूंगा ,
ये रिश्ता पुराना तुम्हारा हमारा।।
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री श्याम……. 🙏
🌹कान्हा🌹
कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आस – पास हूँ…
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर…
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ….
🌺जय जय श्री राधेध्य्य्य्य्🌺
radhe krishna shayari status
जय श्री कृष्णा……… 🙏
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸🌸
*मेरे मन में है श्याम, मेरे तन में है श्याम।*
Mere नैनो की नगरिया में श्याम है ॥*
*मेरे रोम रोम के है श्याम ही रमिया,*
*साँसों के स्वामी, मेरी नैया के खिवैया।*
*कण कण में हैं श्याम, त्रिभुवन में हैं श्याम,*
*नीले नभ की अटरिया में श्याम है॥*
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
जय श्री श्याम…….. 🙏
radhe krishna shayari hindi
*जनम जनम का जिन से है नाता,*
*मन जिन के पल छीन गुण गाता।*
*गुण धुन में है श्याम, रन झुन में है श्याम,*
*सारे जग की डगरिया में श्याम है॥*
*जहाँ कहीं देखूं वहीं श्याम की है माया,*
*सब ही के साथ श्री श्याम जी की छाया ।*
*सुमिरन में है श्याम , दर्शन में है श्याम,*
*मेरे मन की मुरलिया में श्याम है*
radhe krishna shayari download
जय श्री कृष्णा……… 🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
*श्री राधा जू मेरी स्वामिनी अरू मैं राधे जू को दास
*जनम जनम मोहे दीजियो श्री बज्र वॄन्दावन वास*
*मरनो हो तो मैं मरूं, श्री राधेजू के द्वार।
*कभी तो लाडिली पूछेंगी,ये कौन पडो दरबार॥*
*ब्रज की रज में लोटकर, यमुना जल कर पान ।
*श्री राधा-राधा रटते ही या तन सों निकलें प्रान ॥
*जय जय श्री राधे*
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
radhe krishna shayari love
राधे राधे…!!
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
हे साँवरे….
हमने बरसों सीने से लगाए रक्खा मगर ये दिल हमारा न हुआ,
तुमने मुस्कुरा के एक बार क्या देखा कमबख्त तुम्हारा हो गया !!
🌹🙏🏻जय श्री श्याम🙏🏻🌹
radhe krishna shayari good morning
मेरे साँवरे…
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
तुझ् से अच्छा कोई लगता ही नहीं
तेरे सिवा कोई और जंचता ही नहीं…
कैसे पलकों को उठा लू मैँ तेरे चेहरे से,
तुझ को देखे बिना जी भरता ही नहीं…🌹
🌹जय श्री श्याम जी
radha krishna shayari hindi
🙏जय श्री कृष्णा….. 🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
आएँगे मेरे युगल सखी री, अद्भुत सज कर आएँगे।
नीलाम्बर में होंगी प्यारी जू, पीताम्बर लाल जू धराएँगे।।
हाथ में मुरली मुख पर लाली, मोर पंख मुकुट सजाएँगे।
प्यारी होंगी मेरी श्रृंगार धराए, युगल मन्द मन्द मुस्काएँगे।।
देखूँगी मैं जी भर युगल को, मेरे नैना भर भर आएँगे।
अश्रुओं से ही चरण पखारूँ, युगल मेरे सुख पाएँगे।।
कहेंगे बाँवरी अब नहीं रोना, देखना मोहे समझाएँगे।
पता नहीं सखी मैं राह निहारूँ, कौन घड़ी वो आएँगे।।
कभी झलक दिखा दें स्वप्न में, निद्रा भी प्रतीक्षा बनाएँगे।
धैर्य कहाँ मुझमें शबरी सा, फिर भी कहूँ वो आएँगे।।
शायद मेरी नहीं है योग्यता, फिर भी प्रतीक्षा आने की।
है विश्वास युगल पर अपने, जिनमें करुणा है कृपा बरसाने की।।
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री श्याम……… 🙏
The post radhe krishna shayari good morning appeared first on Shayari ki Dukan.
from Shayari ki Dukan http://bit.ly/2XGdZhi
Related posts
Share this post
0 comments: