Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi with Shayari, SMS, Status, Quotes & Images
Happy Birthday Wishes in Hindi for brother are a great way to express your love and respect to your brother on his birthday. By sending happy birthday wishes to brother in Hindi, you can Make him feel loved, admired and needed. Below you will find some awesome happy birthday wishes in Hindi for your brother. No matter if you are a sister want to wish him birthday, or an older brother giving his cute little brother some tough love, or a younger brother, you will find beautiful birthday wishes here for him with images, shayari, SMS, status & images. you can easily share these birthday wishes with your brother on Whatsapp, Facebook and Twitter.
30 Best Happy Birthday Wishes in Hindi for Brother with Images, Shayari & SMS
Latest Birthday Wishes in Hindi for Brother
हे ईश्वर बहोत प्यारा है मेरा भाई
हे ईश्वर बहोत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
ना देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका ये जीवन!!
!!Happy Birthday My Dear Brother!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों इस जहान की सारी,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो दे दे भगवान तुम्हे आसमान सारा!!
**Wish You A Very Happy Birthday Mere Bhai**
खुदा एक मन्नत है हमारी
खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरा भाई जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उसके,
पर खुशियाँ मिले उसको सारी प्यारी!!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती मेरे भाई के नसीब में हो
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती मेरे भाई के नसीब में हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे भाई के लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो!!
ऐ खुदा मेरे भाई का दामन खुशियों से सज़ा दे
ऐ खुदा मेरे भाई का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पे उसकी कोई रज़ा दे,
दर पे तेरे आऊंगा में हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
हर कदम मेरे भाई के होठों पे हंसी हो
हर कदम मेरे भाई के होठों पे हंसी हो,
हर पल मेरे भाई के दिल में ख़ुशी हो,
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर ले,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो!!
तमन्ना करते हो तुम जिन खुशियों की
तमन्ना करते हो तुम जिन खुशियों की,
वो सारी खुशियां तुम्हारे क़दमों में हो,
ईश्वर तुमको वो सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा तुमने सपनों में हो!!
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया भाई का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी!!
Inspirational Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से करना हर मुश्किल का सामना, मेरे भाई
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा!!
इस जहान कि सारी खुशियाँ मिले आपको
इस जहान कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है यही हमारी,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान!!
Funny Happy Birthday Wishes in Hindi for Brother
देखो कैसे मटकते हो
देखो कैसे मटकते हो,
कितना उछल के चलते हो,
माना के आप का जन्मदिन है,
इतना क्यू फुदकते हो,
!!चलो हैप्पी बर्थडे!!
बर्थ-डे की तो पार्टी होनी चाहिए
बर्थ-डे की तो पार्टी होनी चाहिए,
विश तो मॉर्निंग की भी होती है!!
~~~~~हैप्पी बर्थ-डे भाई~~~~
स्वर्गलोक से इंद्रदेव
स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुंठ से विष्णू जी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रह्मा,
और पृथ्विलोक से तुम्हारा भाई,
तुम्हे जन्मदिन के लिए शुभकामना देते है!!
Happy Birthday Wishes Shayari in Hindi for Brother
ज़िंदगी की कुछ प्यारी सी दुआए ले लो हमसे
ज़िंदगी की कुछ प्यारी सी दुआए ले लो हम से,
जन्मदिन पर कुछ प्यारे नजराने ले लो हम से,
भर दे रंग जो तुम्हारे जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हम से!!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
मेरी तो आज फिर यही दुआ है मेरे भाई,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमशा आपके पास वो इंसान रहे!!
उस दिन खुदा ने भी बहोत जश्न मनाया होगा
उस दिन खुदा ने भी बहोत जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आँसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा!!
आज का ख़ास दिन मुबारक हो आप को
आज का ख़ास दिन मुबारक हो आप को,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आप को,
जिंदगी के साथ जो आई है खुशियाँ खूब सारी
उन खुशियों की बहार मुबारक हो आप को!!
पल पल इंतज़ार करते है इस दिन के लिए
पल पल इंतज़ार करते है इस दिन के लिए,
जन्मदिन आएगा भी तो कुछ पल के लिए,
गुज़ारिश है हमारी उस घड़ी से,
वो पल जल्दी से ले आये दिन भर के लिए!!
भाई तू है मेरा सबसे न्यारा
भाई तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी भी ना नज़र लगे तुझे,
कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा!!
2 Line Happy Birthday Wishes in Hindi for Brother
शुभ दिन ये आये मेरे भाई के जीवन में हज़ार बार
शुभ दिन ये आये मेरे भाई के जीवन में हज़ार बार,
और में उसे जन्मदिन मुबारक कहता रहूं हर बार!!
Happy Birthday Wishes Quotes for Brother in Hindi
फुलो ने अमृत का जाम भेजा है
फुलो ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुमको तुम्हारा जन्मदिन मेरे भाई,
बस तहे-दिल से हमने ये एक पैगाम भेजा है!!
Beautiful Birthday Wishes SMS in Hindi for Brother
ईश्वर करे आप Enjoyment से
On these Beautiful Birthday,
ईश्वर करे आप Enjoyment से,
भरपूर और Smile से अपना आज,
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Gifts पाओ!!
फूलों की महक से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा
फूलों की महक से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
सूरज की चमक सा चमके जीवन तुम्हारा,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में एक हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहे बार-बार!!
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है हमेशा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको!!
जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई
**जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई**
तुम्हारा आने वाला हर साल ख़ुशियों से भरपूर हो!!
इस जन्मदिन पर आपको इतना प्यार मिले
इस जन्मदिन पर आपको इतना प्यार, सम्मान, और स्नेह मिले,
के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें,
और आप सदा मुस्कुराते रहे!!
Emotional Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे,
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा हैप्पी बर्थड़े मनाएंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान तुम हमारी तो,
आपकी कसम हंस हंस कर कुर्बान हो जायँगे!!
चेहरा आपका हमेशा खिला रहे गुलाब की तरह
चेहरा आपका हमेशा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे हमेशा आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हमेशा हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!
Heart Touching Happy Birthday Wishes in Hindi for Brother
तेरी उम्र मे लिख दूँ चाँद सितारो से
तेरी उम्र मे लिख दूँ चाँद सितारो से,
तेरा जन्मदिन मे मनाऊं फूलों और बहारो से,
हर एक खुशी मे दुनिया से ले आऊं,
सज़ा लू ये महफ़िल मे हर हसीं नज़ारो से!!
कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर
कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया,
जीवन का एक और सुनहरा साल गया!!
Brother Birthday Wishes from Sister in Hindi
एक दुआ करता हूँ खुदा से
एक दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
Birthday Wishes for Younger Brother in Hindi
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
CHECK करते रहना यूँही अपने मोबाइल के INBOX हर दिन,
मैं कभी ना भूलूंगा अपने छोटे भाई का जनम दिन,
चाहे वो हो मेरे जीवन का आख़िरी दिन,
तुझे ज़रूर मेरा यह Message मिलेगा,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन!!
हंसी आपकी कभी कोई चुरा न पाए
हंसी आपकी कभी कोई मेरे छोटे भाई की चुरा न पाए,
आपको कभी कोई रुला न पाए,
खुशियों के दिए ऐसे जले जिंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे उड़ा न पाए!!
आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से
आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले छोटो से,
खुशियाँ मिले जग से, प्यार मिले सब से,
दौलत मिले रब से, यही दुआ है इस दिल से!!
Happy Birthday Little Brother Message in Hindi
आपकी हर राह आसन हो
आपकी हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!
Big Brother B’day Wishes’in Hindi
सूरज रोशनी ले कर है आया
सूरज रोशनी ले कर है आया और चिड़ियों ने है गाना गुनगुनाया,
फूलों ने हंस हंस कर है बोला मुबारक़ हो तुम्हारा जन्मदिन है आया!!
ज़रूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा
ज़रूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब ज़मीन पर आपको उतारा होगा!!
Happy Birthday Big Brother
So, friends, we hope that you liked our beautiful and latest collection of happy birthday wishes for brother in Hindi. We have tried to include all type of happy birthday wishes for brother in Hindi such as funny birthday wishes for brother, birthday wishes shayari for brother, birthday wishes quotes for brother with images, pics and wallpapers in one place. As we wanted to create the unique collection of happy birthday wishes in Hindi for brother. If you like our collection please do not forget it to share on Facebook, Whatsapp & Twitter.
The post Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi with Shayari, SMS, Status, Quotes & Images appeared first on Nohar Patrika - #No.1 Hindi Website.
from Nohar Patrika – #No.1 Hindi Website https://ift.tt/2MUtkJP
Related posts
Share this post
0 comments: